दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही पावरफुल नाम लेकर आये हैं । अगर कोई सख्श आपसे नाराज़ हो गया है , और नाराज़ होकर वो आपसे दूर चले गया है , और आपकी बात नहीं सुन रहा है , आप उसको मनाने के लिए बहुत कोशिश कर रहे है पर वो आपकी बात ही नहीं सुन रहा है ।
तो आज आप इस अमल को कर लीजिये , इंशाल्लाह वो सख्श आपकी ज़िन्दगी मैं वापस आ जाएगा । अगर आपका दोस्त आपसे गुस्सा हो गया है और आप उसे मनाना चाहते हैं तो ये अमल आपसे जरूर करें । मिया बीवी मैं झगड़ा हो गया है तो उन दोनों को मिलाने के लिए भी आप इस अमल को कर सकते हैं ।
दोस्तों आज हम आपको एक वज़ीफ़ा भी बताएंगे और एक नक्श भी दिखाएंगे, उस नक्श को आप बना भी सकते है या फिर चाहे तो डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी करवा सकते हो । निकलवाने के बाद जैसा मैं
देखिये उस नक्श को बनाने के बाद आपको उसे वैसा ही रख देना है और जो नाम मैं आपको बताने जा रहा हूँ
या वदुदू
अब आपको इस नाम को 100 बार पढ़ना होगा । अब आपको क्या करना है, जब आपने इस अमल को पढ़ लिया है 100 बार तो उसके आपको बाद आपको कोई भी मीठी चीज़ ले लेनी है, और उसे हाथ पर लेकर आपको दम कर लेना है । दम करने के बाद आपको उस मीठी चीज़ को उस इंसान को खिला देना है, अब आप ये कहेंगे की नाराज़ है तो खाएगा कैसे , तो इसके लिए आप किसी के जरिये उस चीज़ को उसे खिला सकते हैं ।
जब वो उस चीज़ को खा लेगा तो उसका दिल आपकी तरफ फ़ौरन आ जाएगा । वो आपसे फिरसे बात करने लगेगा और उसके दिल की तड़प आपकी ओर और भी ज्यादा बढ़ जाएगी । यानी की प्यार मोहब्बत फिरसे पैदा हो जाएगा ।
हमारी मेहनत को सफल बनाने के लिए और अपने दोस्तों की मदद करने के लिए इस पोस्ट को शेयर करें ।
इस अमल को अपने घर परिवार और दोस्तों तक भी पहुंचाए।
0 Comments