Chat with us on Whatsapp

Eid Ki Namaz Ka Tarika\\Eid Ki Namaz Ki Niyat\\Eid Ki Namaz Hindi\\Eid Ki Namaz Time\\live wazifa

 

Eid Ul Adha Ki Namaz ka Tarika

 



 

नियत पढ़ कर या नियत कर करने के बाद,  इतना कहकर दोनों हाथ कानों तक ले जाना है और फिर 'अल्लाहु अकबर' कह कर हाथ बाँध ले !


इसके बाद सना पढ़ना हैं , सना के अलफ़ाज़ इस तरह से होंगे 


"सुबहाना कल्ला हुम्मा व बिहम्दिका व तबारा कस्मुका व त’आला जद्दुका वला इलाहा गैरुका"


पहली रकअत :

सना को खत्म करने के बाद अपने हाथों को अपने कानों तक उठाएं और अल्लाहु अकबर कहें फिर निचे छोड़ दे । 


फिर, दूसरी बार अपने हाथों को अपने कानों तक उठाएं और अल्लाहु अकबर को दोहराएं फिर निचे छोड़ दे। 


तीसरी बार में, अपने हाथों को तीसरी बार उठाएं और अल्लाहु अकबर कहते हुए उन्हें बांध लें।


इमाम की तिलावत करेंगे ! बिना हिले-डुले और चुपचाप इमाम साहब की तिलावत सुनें।


इमाम साहब औज़ू बिल्लाह, बिस्मिल्लाह, और कोई भी सूरा जो इमाम को ठीक लगे वो पड़ेंगे ! इमाम साहब के पीछे पढ़ने वालों को चुप रहना चाहिए, या मुक्तादी।


फिर इमाम साहब के पीछे रकरू और सजदा करें। 


दूसरी रकअत :

अब जब दूसरी रकअत के लिये खड़े हो तो, इमाम साहब बिस्मिल्ला और अल्हम्दो शरीफ और कोई सूरा पड़ेंगे, आप को चुप चाप इमाम साहब की तिलवात सुन्ना है। 


फिर इमाम साहब अल्लाह हु अकबर कहेंगे तो, अपने हाथों को अपने कानों तक उठाएं और अल्लाहु अकबर कहें फिर निचे छोड़ दे । 


फिर, दूसरी बार अपने हाथों को अपने कानों तक उठाएं और अल्लाहु अकबर को दोहराएं फिर निचे छोड़ दे। 


तीसरी बार में, अपने हाथों को तीसरी बार उठाएं और अल्लाहु अकबर कहते हुए निचे छोड़ दे। 


चौथी बार, इमाम साहब 'अल्लाह हु अकबर' कहे तो बिना हाथ उठाए रुकू में चले जाए। 


फिर हर नमाज़ जैसी पढ़ते हैं वैसी पढ़े, 


इमाम साहब के पीछे दो बार रुकू करे, फिर दो बार सजदे करे और कायदे में अतियातो, दरूद इब्राहिम पढ़े और इमाम जब सलाम फेरे तो आप भी सलाम फेर ले. 


माशाअल्लाह आप की नमाज़ मुकम्मल हुई, और आप को ईद उल अज़हा मुबारक हो।



Jazakallah khair 

Agar aap hamare  live wazifa ki team se bat karna chahte h ya koi masla share karna chahte h to ap hume contact kar sakte hai 


If you want to talk our team or order any thing you can call on this number.


Contact no. +919528531416

                                8077261662


Thanks live wazifa team



Post a Comment

0 Comments