Qurbani kis mahine mein hai?
कुर्बानी इस्लामिक महीने की आखिरी महीने जिलहज में मनाई जाती है, जो की जिलहिज्जा की दसवीं तारीख होती है; और अंग्रेजी महीनों के हिसाब से देखा जाए तो 2022 में जिलहिज्जा का महीना जुलाई में पड़ रहा है, इस लिहाज से कुर्बानी जुलाई के महीने में दी जाएगी.
Qurbani kyu di jati hai? –
कुर्बानी इसलिए दी जाती है, क्योंकि यह इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है, हजारों सालों पहले जब अल्लाह की हुकूम से इब्राहिम अलैहिस्सलाम अपनी औलाद इस्माइल अलैहिस्सलाम को कुर्बान करने जा रहे थे तब अल्लाह ने उनके जज्बे को देखते हुए जिब्रील अमीन के जरिए बिजली की तेजी से इस्माइल अलैहिस्सलाम की जगह दुंबा जो कि एक जानवर है, उसे रख दिया तब से ही कुर्बानी की जा रही है.
Qurbani kis par wajib hai
कुर्बानी हर उस शख्स मर्द औरत पर वाजिब है, जिस पर शरियत ने जकात फर्ज किया हो यानी अगर किसी शख्स को अल्लाह ने इतना माल ओ दौलत दी हो जिसमें एक जानवर आ जाए तो उस पर कुर्बानी वाजिब हो जाती है.
अगर बिना किसी बड़ी वजह और जानबूझकर कुर्बानी ना दी जाए तो इससे गुनाह हासिल होता है.
कुर्बानी देना हर किसी पर वाजिब नहीं कुर्बानी देने की चंद शरतों का मानना जरूरी होता है; आइए अब हम qurbani kis pe wajib hai? जान लेते हैं.
अकिल पर (अक्ल का होना)।
बालिग पर।
मुसलमान पर।
मुकीम पर।
साहीबे निसाब पर।
अगर कोई शख्स इन 5 शर्तों पर खड़ा हो जाता है, तो उस पर कुर्बानी वाजिब हो जाती है; आइए अब हम तमाम वाजिबातों को तफसील से जान लेते हैं, अखिर qurbani kis par wajib hai?
आकील होना जरूरी है।
जो शख्स कुर्बानी करना चाहता है, उसे आकिल होना जरूरी है, मतलब वह दिमागी रूप से ठीक होना चाहिए पागल मजनू और दिमाग की किसी बीमारी की वजह से ग्रस्त लोगों पर कुर्बानी वाजिब नहीं.
बालिग होना।
कुर्बानी करने के लिए शख्स को बालिग होना जरूरी है, यानी उसकी उम्र कम से कम 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास इतना माल होना चाहिए कि वह कुर्बानी का जानवर खरीद सके.
दूसरों के पैसे से कुर्बानी करना जायज नहीं.
मुसलमान पर।
कुर्बानी इस्लाम में बड़ी इबादत में शुमार है, और इसे सिर्फ मुसलमान ही अदा कर सकते हैं; अगर गैर मुस्लिम कुर्बानी करें तो वह जायज नहीं और ना ही वो कबूल होगी.
मुकीम पर।
अगर कोई शख्स मुसाफिर है, यानी वह सफर पर है, तो सफर के दौरान उस पर कुर्बानी वाजिब नहीं होगी.
अगर किसी शख्स के पास साढे बावन तोला चांदी या फिर इतने पैसे हो कि वह साढे बावन तोला चांदी खरीद सके या साढे बावन तोला चांदी के कीमत का कोई सामान हो जो जरूरत से ज्यादा हो तो वह साहिबे निसाब कहलायेगा और उस शख्स पर कुर्बानी वाजिब हो जाएगी.
याद रहे साढे बावन तोला चांदी की कीमत को घर के सभी चीजों या सामान से नहीं जोड़ा जाएगा बस चार चीजों को ही जोड़ा जाएगा अगर वह चार चीजें साढे बावन तोला चांदी के कीमत के बराबर हो जाते हैं, तब जाकर कुर्बानी वाजिब होगी.
इन चार चीज़ों को जोडा जाएगा।
सोना या चांदी।
जरुरियात से ज्यादा सामान।
कैश रुपये।
माल ए जियारत।
आप अपने पास मौजूद इन 4 चीजों को जोड़ें और देखें की क्या इतने पैसों में साढे बावन तोला चांदी आ सकती है, मौजूदा कीमत के मुताबिक अगर हां तो आप पर कुर्बानी वाजिब हो जाएगा.
और हां एक बात का ध्यान रखें अगर आप पर कर्जा है, तो आप इन 4 चीजों को जोड़ने के बाद टोटल वैल्यू में से अपने कर्जे की कीमत को घटा लें और फिर देखें कि क्या साढे बावन तोला चांदी की कीमत है, या नहीं अगर होगी तो कुर्बानी वाजिब होगी और अगर नहीं हुई तो कुर्बनी वाजिब नहीं.
Qurbani kab wajib hoti hai?
Qurbani kab wajib hoti hai? – जब कोई शख्स बालिग हो जाता और वह जेहनी रुप से ठीक होता है और उसके पास साढे बावन तोहा चांदी या उसकी मौजूदा किमत के बराबर पैसे होते हैं, तो उसपर कुर्बानी वाजिब हो जाती है.
Kya ghar me kai logo par qurbani wajib hai?
जी हां दोस्तों अगर घर में कई लोग कमाने वाले हैं, और उनकी माली हालत अच्छी है; और उनके पास साढे 52 तोला चांदी की कीमत की मालियत है, तो उन पर कुर्बानी वाजिब होगी.
और अगर घर में कई लोग हैं, लेकिन साढे 52 तोला चांदी की मालियत सिर्फ एक शख्स के पास है; तो उस वक्त पर कुरबानी वाजिब होगी बाकी के लोगों पर कुर्बानी वाजिब नहीं होगी.
Kya aurat par qurbani wajib hai?
हां औरतों पर भी कुर्बानी वाजिब हो जाती है, जब उसके पास साढे 52 तोला चांदी या उसके कीमत के बराबर की मालियत होती है.
अगर किसी औरत के पास इतना माल हो कि वह कुर्बानी का जानवर खरीद सके और उसके पास साढे 52 तोला चांदी के बराबर की कीमत मौजूद हो तो उस पर कुर्बानी करना वाजिब हो जाता है.
Qurbani kin par wajib hai?
शरीयत के मुताबिक कुर्बानी हर उस मर्द औरत पर वाजिब हो जाती है, जिसके पास ₹13000 की कीमत के बराबर रुपिया या सोना चांदी मौजूद होता है.
अगर किसी के पास में इतनी रकम मौजूद है और फिर भी वह कुर्बानी नहीं दे रहा है, तो वह गुन्हेगार होगा.
If you want to talk our team or order any thing you can call on this number.
Contact no. +919528531416
8077261662
Thanks live wazifa team
0 Comments