Darood e Taj in hindi – darood e taj Ki Fazilat
इस दरूद शरीफ़ की बेशुमार ख़ासियत हैं ! जिनको इस मुख्तसर पोस्ट में बयान करना निहायत मुश्किल है !लेकिन फिर भी चन्द ख़ासियत बयान की जाती हैं !
इस दुरूद ( Darood e Taj ) की सबसे ख़ास बात यह है ! कि जो शख़्स नबी करीम सल्लल्लाहु अलेहि व सल्लम की जियारत की तमन्ना रख़ता हो ! उसे चाहिये कि चढते चाँद की जुमा की रात को ईशा की नमाज़ पढने के बाद ! वूजू करके क़िब्ला की तरफ मुँह करके, पाक कपडा पहन कर ! खुशबू लगाकर एक सौ सत्तर बार इस दुरूह शरीफ को पढकर सों जाए ! ग्यारह रातें इसी तरह पढे तो अल्लाह ने चाहा तो नबी करीम सल्लल्लाहु अलेहि वसल्लम की जरूर जियारत होगी !
ये ( Darood e Taj ) दिल की सफाई के लिऐ हर रोज़ फ़ज की नमाज़ के बाद ! सात मर्तबा और अस्र की नमाज़ के बाद तीन मर्तबा और ईशा की नमाज़ के बाद तीन मर्तबा पढे ।
जादू आसेब, जिन्न, शयातीन, वबा, चेचक, फसाद ओर इनके अलावा बहुत सारी बीमारियों में ग्यारह मर्तबा ( Darood e Taj ) पढकर दम करे
Jazakallah khair
If you want to talk our team or order any thing you can call on this number.
Contact no. +919528531416
8077261662
Thanks live wazifa team
0 Comments