( 1 ) वाकया कर्बला Waqia Karbala में पानी बंद हुआ या नहीं ?
अगर ये कहा जाए की वाकया मैदाने करबला Waqia Karbala मैं दुश्मनों की तरफ़ से पानी पर किसी किस्म की कोई पाबंदी नहीं लगाई गयी थी तो रिवायत की रु से ये सहीह नहीं और अगर ये कहा जाए की तीन दीन तक अहले बैत के खैमों मैं बिल्कुल पानी नहीं था,
जिस की वजह से बच्चों को भी प्यास की शिद्दत से दो चार होना पड़ा तो ये भी दुरुस्त नहीं है क्यूँ की चंद रिवायत से इसकी नफ़ी होती है ।
( 2 ) कर्बला में Karbala दोनों तरफ़ की रिवायत और मुक़र्रिरीन
मैदान - ए- करबला Maidane Karbala में अहले बैत Ahle Bait पर पानी बंद किया गया या नहीं ? इस पर दोनों तरह की रिवायात मौजूद है लेकिन बयान सिर्फ उन्हीं को किया जाता है जिस से लोगों को रुलाया जा सके ।
कहा जाता है कि तीन दिन तक अहले बैत Ahle Bait के खेमें में एक बूंद भी पानी नहीं था और मुसलसल तीन दिन तक बच्चो से ले कर बड़ों तक सब प्यासे रहे और कुछ मुकर्रिरीन इस से भी आगे बढ़ जाते है
और पाँच मुहर्रम 5th Muharram से ही पानी बंद कर देते है ताकि वाकिया मज़ीद दर्दनाक हो जाये
( 3 ) तारीख़ इब्ने कसीर की रिवायत के दसवीं मुहर्रम 10th Muharram को खैमे मैं पानी मौजूद था
तारीख इब्ने कसीर में एक रिवायत कुछ यूँ है कि दसवीं मुहर्रम 10th Muharram को इमाम हुसैन Imam Hussain रदिअल्लाहु तआला अन्हु ने गुस्ल फ़रमाया और खुशबू लगाई और बाज़ दूसरे साथियो ने भी गुस्ल फरमाया ।
इस रिवायत को मुकरर्रिन हाथ भी नही लगाते क्योंकि अगर इसे बयान कर दिया तो फिर लोगों को रुलाने का धंधा चौपट हो जाएगा , फिर किस मुँह से कहा जायेगा कि तीन दिन तक अहले बैत Ahle Bait के खेमो में एक बूंद भी पानी नहीं था ।
( 4 ) अल्लामा शरिफुल हक़ अम्जदी का जवाब
खलीफ़ा -ए- हुजूर मुफ्ती -ए- आज़म -ए- हिन्द , शारेह बुखारी , हज़रते अल्लामा मुफ्ती शरीफुल हक़ अमजदी रहीमहुल्लाह से सवाल किया गया कि क्या इमाम हुसैन Imam Hussain ने आशूरा Youm E Ashura की सुबह गुस्ल फ़रमाया था ? क्या ये रिवायत सही है ?
अगर सही है तो फिर खुद उलमा -ए- अहले सुन्नत Ahle Sunnat जो बयान करते है के तीन दिन तक हज़रते इमाम हुसैन Hazrate Imam HUssain और उन के रूफका पर पानी बंद किया गया , यहां तक कि बच्चे प्यास से बिलकते रहे ।
Agar aap hamare live wazifa ki team se bat karna chahte h ya koi masla share karna chahte h to ap hume contact kar sakte hai
If you want to talk our team or order any thing you can call on this number.
Contact no. +919528531416
8077261662
Thanks live wazifa team
0 Comments